दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन में 717 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 11,329 पहुंची

दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण 19.25 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस से अमेरिका और यूरोपीय देश सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. यूरोपीय देश ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरन वालों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं 88 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

corona cases and deaths rise in britain
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Apr 14, 2020, 1:09 PM IST

लंदन : ब्रिटेन में कोरोना वायरस से एक दिन में 717 और लोगों की मौत हो गई,जिसके बाद इस विषाणु से मरने वालों की संख्या 11,329 पहुंच गई. उधर सरकार ने संकेत दिया है कि लॉकडाउन (बंद) से फिलहाल राहत देने के आसार नहीं हैं. सोमवार को बंद चौथे सप्ताह में प्रवेश कर गया.

प्रधानमंत्री का कामकाज देख रहे ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा कि कैबिनेट इस हफ्ते के अंत में बंद के प्रभाव की समीक्षा करेगी लेकिन इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. इसके बाद वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

डाउनिंग स्ट्रीट की दैनिक ब्रीफिंग में राब ने कहा कि आंकड़ों से यह सकारात्मक संकेत मिले हैं कि हमने यह संघर्ष जीतना शुरू कर दिया है लेकिन हमने अबतक इस संकट के चरम को पार नहीं किया है.

पढ़ें-कोरोना : दुनियाभर में एक लाख से ज्यादा मौतें, 19 लाख से अधिक संक्रमित

ABOUT THE AUTHOR

...view details