रोम : इटली में कोरोना वायरस महामारी की वजह से मृतकों का आंकड़ा 30,000 के पार पहुंच गया है. हालांकि अब ऐसे मरीजों में कमी आ रही है जिन्हें तत्काल इंटेसिव केयर की जरूरत होती है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, देश में इस बीमारी के अब 87,961 मरीज हैं, जिसमें गुरुवार के 89,624 के आंकड़े से गिरावट आई है.
देश में कोरोना वायरस से पीड़ित 1,168 मरीज इंटेसिव केयर में अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 72,157 मरीज यानी करीब 82 फीसदी में घर में क्वारंटाइन में हैं. इनमें ज्यादातर वैसे मरीज हैं जिनमें बीमारी के लक्षण नहीं हैं.