दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इटली : लॉकडाउन के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी, 29,315 की मौत

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक इटली में लंबे समय के बाद लॉडाउन में ढील दी गई है. इसके एक दीन बाद संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण 29 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

corona cases and deaths in italy
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : May 6, 2020, 11:30 AM IST

रोम : इटली में काफी लंबे समय के उपरांत राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में कुछ ढील देने के एक दिन बाद ही कोरोना के संक्रमण और इंटेसिव केयर मामलों में गिरावट दर्ज की गई. नागरिक सुरक्षा विभाग ने इन नवीनतम संख्याओं का खुलासा किया.

स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मंगलवार को 98,467 मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले दर्ज किए 99,980 मामलों की संख्या से कम है. 20 अप्रैल से देश में यह क्रम जारी है, जब यहां पहली बार सक्रिय मामलों की कुल संख्या में कमी देखी गई.

मंगलवार को 2,352 मरीज इससे पूरी तरह से ठीक हो गए, जिसके चलते अब कुल मामलों की संख्या 85,231 है.

हालांकि पिछले 24 घंटे में 236 मरीजों की मौतें भी दर्ज की गई है, जिसे लेकर अब तक 29,315 लोग अपनी जानें गवां चुके हैं.

संक्रमित मरीजों में से 1,427 इंटेंसिव केयर यूनिट में हैं, जिसमें सोमवार की तुलना में 52 की कमी आई है. 16,270 मरीज सामान्य वाडरें में भर्ती हैं, जिनमें भी 553 की कमी आई है. बाकी बचे या 82 प्रतिशत लोग, जिनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, वे अपने घरों में आइसोलेशन में हैं.

महामारी के शुरू होने के बाद से कोविड-19 के संक्रमण, मृत्यु और ठीक होने की कुल संख्या बढ़कर अब 213,013 है.

इटली में लॉकडाउन की शुरूआत 10 मार्च से हुई. सोमवार को इसके तथाकथित दूसरे चरण में प्रवेश करने के चलते जारी तालाबंदी में कुछ ढील दी गई, ताकि सामाजिक, आर्थिक और उत्पादक गतिविधियों को धीरे-धीरे पुन: आरंभ किया जा सके.

पढ़ें-अमेरिका में 70 हजार मौतें, संक्रमितों की संख्या 12 लाख के पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details