दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फ्रांस : 24 घंटे में 541 लोगों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 11 हजार के करीब - death toll in france

फ्रांस में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इस महामारी से देश में 1,12,950 लोग संक्रमित हैं. बता दें कि इस वायरस से फ्रांस में करीब 11 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Apr 9, 2020, 11:21 AM IST

पेरिस : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है. इस महामारी की चपेट आने से फ्रांस में पिछले 24 घंटे में 541 नागरिकों की मौत हो गई. वहीं इस वैश्विक महामारी से देश में मरने वालों की कुल संख्या 10,869 हो गई है. शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सैलोमन ने बताया कि अब 7,148 लोग आईसीयू में हैं.

उन्होंने बताया कि तकनीकी खामी के कारण नर्सिंग होम्स से बुधवार को दैनिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं हो पाया जिसका मतलब है कि मरने वाले लोगों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है.

फ्रांस में इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए 17 मार्च से लॉकडाउन है. केवल अनिवार्य यात्राओं को ही मंजूरी दी जा रही है.

सैलोमन ने बताया कि हाल के दिनों में विषाणु के फैलने की गति धीमी हुई है. उन्होंने बताया कि इसके पीछे की वजह व्यापक पैमाने पर बंद हो सकता है.

इस बीच, फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय ने बुधवार को कहा कि फ्रांस कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बंद की अवधि और बढ़ाएगा. इसके साथ ही राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों अगले सप्ताह फिर राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

पढ़ें :मोदी शानदार शख्स हैं, दवा के निर्यात का भारत का फैसला याद रखेंगे : ट्रंप

राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि बंद की अवधि 15 अप्रैल की सीमा के बाद भी बढ़ाई जाएगी. मैक्रों विषाणु से निपटने के लिए लिए जाने वाले नए फैसलों को लेकर सोमवार शाम को राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details