लंदन : ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से 315 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 28,446 हो गई. वहीं देश में इस महामारी से 1,86,599 लोग संक्रमित है.
ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि ब्रिटेन में मृतकों की संख्या इटली के करीब पहुंच गई है. कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों की सूची में इटली भी है. इटली में अब तक 28 हजार 710 लोग दम तोड़ चुके हैं. जहां पर अमेरिका और स्पेन के बाद सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं.
ब्रिटेन के मंत्रिमंडल कार्यालय मंत्री माइकल गोव ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट से दैनिक ब्रीफिंग में यह आंकड़े जारी किए. उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अर्थव्यवस्था को लॉकडाउन से बाहर निकालने में आसानी के लिए अगले सप्ताह एक विस्तृत योजना तैयार करेंगे.