मैड्रिड : स्पेन में कोरोना वायरस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 5,600 से अधिक हो गई है. देश में 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 832 लोगों की मौत हुई. स्पेनिश सरकार का कहना है कि देश में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 72 हजार से अधिक हो गई है.
पूरी दुनिया में इटली के बाद स्पेन में कोरोना वायरस के संक्रमण से सर्वाधिक मौत हुई है. इटली में इस संक्रमण से अब तक आठ हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
स्पेन में 72 हजार 248 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.