लंदन : प्रिंस हैरी (Prince Harry) को बुधवार को अपनी नवजात पुत्री का नाम अपनी दादी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के उपनाम (Nickname) पर लिलिबेट (Lilibet) रखने के मामले में एक बयान जारी करना पड़ा. इससे पहले बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) के सूत्रों ने दावा किया कि 95 वर्षीय महारानी से नामकरण के फैसले के बारे में पूछा नहीं गया था.
नामकरण को लेकर महारानी से नहीं ली थी इजाजत
शाही महल के एक सूत्र ने बताया कि दंपती ने अपनी नवजात पुत्री के नामकरण के बारे में महारानी से नहीं पूछा था. उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया कि प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल (Meghan Markle) ने नाम के संबंध में जन्म से पहले ही महारानी से बात कर ली थी.
लिलिबेट ‘लिली' डायना माउंटबैटन-विंडसर (Lillibet 'Lily' Diana Mountbatten-Windsor) का जन्म कैलिफोर्निया (California) के सेंटा बारबरा (Santa Barbara) में चार जून को हुआ था, जहां ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स (Duke and Duchess of Sussex) अब रहते हैं. रविवार को जन्म की आधिकारिक घोषणा की गई. लिलिबेट एलिजाबेथ द्वितीय के लिए परिवार की चौथी पीढ़ी की 11वीं संतान तथा हैरी और मेगन की दूसरी संतान हैं.