मॉस्को : रूस के दूसरे सबसे बड़े राजनीतिक दल, कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख एलेक्सी नवेलनी (Alexei Navalny) ने नई राष्ट्रीय संसद के चुनाव में व्यापक उल्लंघनों का आरोप लगाया है. उनकी पार्टी को इस चुनाव में अच्छी संख्या में सीटें जीतने की उम्मीद है.
शनिवार रात यूट्यूब पर एक वीडियो प्रसारित हुआ, जिसमें जेल में बंद विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी ने यह बताया कि यूनाइटेड रशिया पार्टी के प्रभुत्व को कम करने के लिये किसे वोट देना चाहिए. इस वीडियो के रूस में प्रसारण पर पांबदी रही, लेकिन यह गैर-रूसी सर्वरों पर देखी जा सकती है.
कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख गैनेडी ज्यूगानोव ने तीन दिन तक चलने वाले मतदान के दूसरे दिन शनिवार को कहा कि पुलिस और राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग को विभिन्न क्षेत्रों में मतदान में गड़बड़ी समेत कई गंभीर तथ्यों को लेकर आ रही खबरों पर ध्यान देना चाहिए.
गोलोज चुनाव निगरानी आंदोलन और स्वतंत्र मीडिया ने भी उल्लंघनों के बारे में जानकारी दी है, जिसमें वोट खरीदना और मतदान केंद्र पर मतपत्रों की सुरक्षा संबंधी कदमों का अभाव शामिल है.