दिल्ली

delhi

लंदन : 'ब्लैक लाइव्स मैटर' विरोध प्रदर्शन के दौरान हुईं झड़पें

By

Published : Jun 8, 2020, 11:41 AM IST

अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका सहित कई देशों में नस्लवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. ऐसे में लंदन में हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं.

clashes-during-black-lives-matter-protest-in-london
'ब्लैक लाइव्स मैटर' विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई झड़पें

लंदन : मध्य लंदन में ब्लैक लाइव्स मैटर के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस लाइन पर अपने हाथों में लिया सामान फेंकना शुरू कर दिया. बता दें इस पुलिस लाइन से प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का कार्यालय नजदीक है.

रविवार को अमेरिकी दूतावास के बाहर टेम्स नदी के दक्षिण में इकट्ठा हुए कुछ प्रदर्शनकारियों ने मध्य लंदन की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया.

बता दें मध्य लंदन में शनिवार को भी झड़पें हुईं.

किंग चार्ल्स स्ट्रीट की ओर प्रदर्शनकारियों को बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस ने बलों को भेजा.

विरोध प्रदर्शन के दौरान झड़पें

यह भी पढ़ें :ब्रिटेन : 'ब्लैक लाइव मैटर' प्रदर्शन के दौरान हिंसा, 14 पुलिस अधिकारी घायल

गौरतलब है कि फ्लॉयड की 25 मई को अमेरिका के मिनियापोलिस में मौत हो गई थी. जब एक श्वेत पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन ने उसे जमीन पर गिराकर अपना घुटना उसकी गर्दन पर आठ मिनट से ज्यादा समय तक दबाए रखा. इस दौरान 46 वर्षीय फ्लॉयड सांस लेने के लिए छटपटाता रहा. पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका और कई अन्य देशों में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details