पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने रविवार को वार्षिक बैस्टील दिवस परेड में यूरोपीय सैन्य सहयोग का प्रदर्शन किया लेकिन परेड के बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प से इस वर्ष की शुरूआत में हुए 'येलो वेस्ट' प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की यादें ताजा हो गईं.
पुलिस ने शॉन्ज-एलिसीज से प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बैरियर तोड़ दिये और कूड़ेदान और सचल शौचालयों को आग लगा दी.
इससे पहले परेड बिना किसी बाधा के सम्पन्न हुई. परेड में सशस्त्र बलों के 4300 से अधिक सदस्यों ने मार्च किया. मैक्रों ने फ्रांस के चीफ आफ स्टाफ जनरल फ्रांकोई लिकोंत्रे के साथ एक खुली कमान कार से परेड का निरीक्षण किया.
सूत्रों ने बताया कि आंदोलन के दो प्रमुख सदस्यों जेरोम रोड्रिग्स और मैक्सिम निकोली को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. पेरिस के पदाधिकारियों ने कहा कि झड़प से पहले 152 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया था. परेड का एक आकर्षण फ्रांसीसी आविष्कारक एवं उद्यमी फ्रैंकी जपाटा द्वारा अपने अत्याधुनिक फ्लाईबोर्ड का प्रदर्शन रहा.