वेटिकन सिटी : पोप फ्रांसिस ने वेटिकन स्थित सेंट पीटर बेसिलिका चर्च में पारंपरिक क्रिसमस प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने उपदेश में कहा कि किस तरह ईश्वर सबसे प्रेम करते हैं. यहां तक कि मानव जाति के सबसे बुरे व्यक्ति से भी.
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को प्रार्थना सभा के दौरान जब कैथोलिक ने प्रभु यीशु के जन्म का पुण्य स्मरण किया तो फ्रांसिस ने उनके आने के बारे में कहा, 'हमें एहसास हुआ कि जब हम ईश्वर को मापने में असफल रहे तो उन्होंने हमारे लिए छोटा रूप धारण कर लिया, जब हम सिर्फ खुद से मतलब रख रहे थे तब वह हमारे बीच आए.'
समाचार एजेंसी के अनुसार, प्रार्थना सभा का आयोजन कई साल से रात के 9:30 बजे इतालवी समय (2030 जीएमटी) पर आयोजित किया जाता है और यह मध्यरात्रि की प्रार्थना सभा की तरह नहीं, बल्कि यीशु के जन्म की घोषणा के साथ प्राचीन ग्रंथ 'कलेंडा' के पाठ के साथ उनके जन्म के साथ क्रिसमस की घोषणा की जाती है.