विलनियस : लिथुआनिया ने ताइवान को राजधानी विलिनियस में अपने नाम से कार्यालय खोलने की अनुमति देने के बाद शुक्रवार को चीन से अपने राजदूत को बुला लिया. ताइवान और लिथुआनिया ने जुलाई में कार्यालय खोलने पर सहमति जतायी थी. इस कार्यालय का नाम चीनी ताइपे के बजाय ताइवान के नाम पर होगा. चीन को नाराज नहीं करने के लिये कई देशों में ताइवान को चीनी ताइपे कहा जाता है.
पिछले महीने चीन ने लिथुआनिया से अपने राजदूत को वापस बुलाकर बाल्टिक देश से 'उसके गलत निर्णय को सुधारने व इससे हुए नुकसान की भरपाई के लिये कदम उठाने और फिर कभी गलत मार्ग पर नहीं चलने के लिये कहा था.'
बयान में लिथुआनिया से कहा गया था कि यदि उसने कार्यालय खोलने की अनुमति दी तो उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ सकता है. हालांकि इसके अलावा चीन ने और कोई जानकारी नहीं दी थी.