लंदनः यूरोपीय संघ के प्रमुख ब्रेक्जिट वार्ताकार मिशेल बार्नियर ने कहा कि ब्रिटेन के साथ हुए ब्रेक्जिट समझौते में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्रिटेन बिना किसी सौदे के परिणाम से बचने के लिए 'आशावादी नहीं' हैं.
बार्नियर ने कहा कि समझौते का सबसे विवादास्पद तत्व तथाकथित रुप से आयरिश सीमा पर सभी परिस्थियों में खुला रहने को लेकर हैं.
बता दें कि बोरिस जॉनसन पिछले महीने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं. बोरिस ने एक नए समझौते तक पहुंचने के लिए प्रावधान को समाप्त करने का आह्वान किया था.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री जानसन ने कहा कि हाल की बैठक में उन्हें आयरिश सीमा पर गतिरोध को लेकर समर्थन मिला था. यह समर्थन उन्हें जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो ने दिया था.
बार्नियरने इस संबंध में एक स्थानीय अखबार में लिखा कि यूरोपीय संघ के एकल बाजार की अखण्डता की गांरटी देने की आवश्यकता है. साथ ही इसे लेकर यूरोपीय संघ के राज्यों के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया गया है.