दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फ्रांस में बच्चों का यौन उत्पीड़न करने वाले पादरियों की संख्या 3,000 हो सकती है : आयोग - फ्रांस में बच्चों का यौन उत्पीड़न

फ्रांस में रोमन कैथोलिक चर्च में बच्चों के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रहा स्वतंत्र आयोग मंगलवार को अंतिम पूर्ण नतीजे जारी कर सकता है. आयोग के अध्यक्ष ने अनुमान जताया है कि पिछले 70 साल में चर्च में काम करने वाले लगभग 3,000 पादरी यौन उत्पीड़न में शामिल रहे हैं.

फ्रांस में बच्चों का यौन उत्पीड़न
फ्रांस में बच्चों का यौन उत्पीड़न

By

Published : Oct 4, 2021, 12:48 PM IST

पेरिस :फ्रांस में रोमन कैथोलिक चर्च में बच्चों के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रहे स्वतंत्र आयोग का मानना है कि पिछले 70 साल में चर्च में काम करने वाले पादरियों में से दो तिहाई यानी लगभग 3,000 लोग यौन उत्पीड़न में शामिल रहे हैं.

आयोग के अध्यक्ष जीन-मार्क सौवे ने अखबार जर्नल डू डिमांचे में रविवार को प्रकाशित साक्षात्कार में यह अनुमान व्यक्त किया है. आयोग लगभग ढाई साल से इस मामले में पड़ताल कर रहा है. इसके अंतिम पूर्ण नतीजे मंगलवार को जारी किये जा सकते हैं.

सौवे ने यौन उत्पीड़न के शिकार लोगों की संख्या नहीं बताई लेकिन कहा कि रिपोर्ट में नया आकलन शामिल है.

बच्चों का यौन उत्पीड़न करने वालों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'हमारा अनुमान है कि 1950 के दशक से काम करने वाले चर्च के 11,500 पादरियों और अन्य लोगों में से उनकी संख्या 3,000 है.'

यह भी पढ़ें- संगीतकार बॉब डिलन पर 1965 में 12 साल की लड़की का यौन शोषण करने का आरोप

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details