दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन में लीवरपुल अस्पताल के बाहर कार बम धमाका, एक की मौत ; 3 हिरासत में - लीवरपुल अस्पताल के बाहर कार बम धमाका

ब्रिटेन के लीवरपुल शहर में एक अस्पताल के बाहर एक कार में विस्फोट होने की घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.

ब्रिटेन के लीवरपूल में अस्पताल के बाहर कार में धमाका
ब्रिटेन के लीवरपूल में अस्पताल के बाहर कार में धमाका

By

Published : Nov 14, 2021, 10:45 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 10:22 AM IST

लंदन :ब्रिटेन के लीवरपुल शहर में एक अस्पताल के बाहर एक कार में विस्फोट होने की घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि ब्रिटेन की काउंटर टेररिज्म पुलिस विस्फोट की जांच कर रही है. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

ब्रिटेन के लीवरपुल शहर में एक अस्पताल के बाहर एक कार में रविवार को विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, जबकि एक अन्य घायल हो गया था.

‘प्रेस एसोसिएशन’ की खबर के अनुसार आतंकवाद रोधी पुलिस ने तीन लोगों को शहर के केनसिंगटन इलाके से हिरासत में लिया। इनकी उम्र 21 से 29 वर्ष के बीच है.

पुलिस ने बताया कि विस्फोट को अभी तक आतंकवादी हमला घोषित नहीं किया गया है लेकिन आतंकवाद रोधी पुलिस मामले की जांच की अगुवाई कर रही है और आतंकवाद संबंधी कानून के तहत ही इन तीनों लोगों को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें-यूएन जलवायु सम्मेलन में समझौते पर बनी सहमति, कोयले पर भारत का अलग रुख

मर्सीसाइड पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जिस वाहन में विस्फोट हुआ वह एक ‘टैक्सी’ थी जिसे कुछ देर पहले ही अस्पताल तक लाया गया था। मामले की जांच अभी जारी है‘.

Last Updated : Nov 15, 2021, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details