लंदन :ब्रिटेन के लीवरपुल शहर में एक अस्पताल के बाहर एक कार में विस्फोट होने की घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि ब्रिटेन की काउंटर टेररिज्म पुलिस विस्फोट की जांच कर रही है. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
ब्रिटेन के लीवरपुल शहर में एक अस्पताल के बाहर एक कार में रविवार को विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, जबकि एक अन्य घायल हो गया था.
‘प्रेस एसोसिएशन’ की खबर के अनुसार आतंकवाद रोधी पुलिस ने तीन लोगों को शहर के केनसिंगटन इलाके से हिरासत में लिया। इनकी उम्र 21 से 29 वर्ष के बीच है.