दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बुल्गारिया में नई संसद के लिए मतदान जारी, तीन महीनों में दूसरी बार हो रहे चुनाव - bulgaria elections polls

नवीनतम ओपिनियन पोल के मुताबिक, इस बार भी बुल्गारिया संसद की तस्वीर पहले की तरह ही रह सकती है, लेकिन इस बार पूर्व प्रधानमंत्री बोयको बोरिस्सोव (Boyko Borissov) की जीईआरबी पार्टी (GERB) का समर्थन घट सकता है.

Bulgaria elections
बुल्गारिया चुनाव

By

Published : Jul 11, 2021, 6:28 PM IST

नई दिल्ली:बुल्गारिया (Bulgaria) के मतदाता अप्रैल में त्रिशंकु संसद होने और कोई गठबंधन सरकार नहीं बनने की वजह से रविवार को नई संसद के लिए हो रहे मध्यावधि चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. बुल्गारियाई में यह चुनाव तीन महीनों के भीतर दूसरी बार हो रहे हैं.

नए ओपिनियन पोल में किसकी सरकार?

नवीनतम ओपिनियन पोल के मुताबिक, इस बार भी संसद की तस्वीर पहले की तरह ही रह सकती है, लेकिन इस बार पूर्व प्रधानमंत्री बोयको बोरिस्सोव (Boyko Borissov) की जीईआरबी पार्टी (GERB) का समर्थन घट सकता है. ओपिनियन पोल में इसकी एक वजह कार्यवाहक सरकार द्वारा उनके कार्यकाल में लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को बताया गया है.

बुल्गारिया की आलोचना

नाटो और यूरोपीय संघ के सदस्य भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कदम नहीं उठाने और मीडिया की आजादी के मामले में कानून के राज की कमी को लेकर बुल्गारिया की लगातार आलोचना करते रहे हैं. विरोधियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस्सोव के खिलाफ चलाए जा रहे भ्रष्टाचार रोधी अभियान को पिछले महीने उस समय बल मिला जब अमेरिका के राजकोष विभाग ने बुल्गारिया के कई अधिकारियों और नेताओं पर भ्रष्टाचार की वजह से पाबंदी लगा दी.

इसे भी पढ़ें: इथियोपिया चुनाव : सत्तारूढ़ प्रोसपैरिटी पार्टी को मिला भारी बहुमत

बोरिस्सोव के कट्टर आलोचक राष्ट्रपति रुमेन रादेव ने बुल्गारियाई मतदाताओं से 'बेहतरी के लिए बदलाव हेतु' बड़े पैमाने पर मतदान की अपील की है.

मतदान 12 हजार मतदान केंद्रों पर

बता दें, 12 हजार मतदान केंद्रों पर स्थानीय समयानुसार शाम आठ बजे मतदान संपन्न होगा. इसमें 67 लाख मतदाता 240 प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए मतदान कर रहे हैं. प्राथमिक नतीजे रविवार करीब आधी रात आने की उम्मीद है.

क्या है त्रिशंकु संसद?

त्रिशंकु संसद वो होती है जिसमें किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिलता. इसका मतलब है कि पार्टी को हाउस ऑफ कॉमन्स या संसद के निचले सदन में आधे से अधिक सीटें नहीं मिलती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details