नई दिल्ली:बुल्गारिया (Bulgaria) के मतदाता अप्रैल में त्रिशंकु संसद होने और कोई गठबंधन सरकार नहीं बनने की वजह से रविवार को नई संसद के लिए हो रहे मध्यावधि चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. बुल्गारियाई में यह चुनाव तीन महीनों के भीतर दूसरी बार हो रहे हैं.
नए ओपिनियन पोल में किसकी सरकार?
नवीनतम ओपिनियन पोल के मुताबिक, इस बार भी संसद की तस्वीर पहले की तरह ही रह सकती है, लेकिन इस बार पूर्व प्रधानमंत्री बोयको बोरिस्सोव (Boyko Borissov) की जीईआरबी पार्टी (GERB) का समर्थन घट सकता है. ओपिनियन पोल में इसकी एक वजह कार्यवाहक सरकार द्वारा उनके कार्यकाल में लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को बताया गया है.
बुल्गारिया की आलोचना
नाटो और यूरोपीय संघ के सदस्य भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कदम नहीं उठाने और मीडिया की आजादी के मामले में कानून के राज की कमी को लेकर बुल्गारिया की लगातार आलोचना करते रहे हैं. विरोधियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस्सोव के खिलाफ चलाए जा रहे भ्रष्टाचार रोधी अभियान को पिछले महीने उस समय बल मिला जब अमेरिका के राजकोष विभाग ने बुल्गारिया के कई अधिकारियों और नेताओं पर भ्रष्टाचार की वजह से पाबंदी लगा दी.