सोफिया : बुल्गारिया की वायुसेना (Bulgarian Air Force) का एक मिग-29 लड़ाकू विमान (MiG-29 Fighter Aircraft) सैन्य अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद काला सागर (Black Ocean) में गिर गया. दुर्घटनाग्रस्त विमान का पायलट लापता बताया जा रहा है. बुल्गारिया के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense) ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी.
पायलट की तलाशी अभियान शुरू
वक्तव्य के मुताबिक, सैन्य अभ्यास के दौरान स्थानीय समयानुसार रात करीब 12.45 बजे लड़ाकू विमान रडार की पहुंच से बाहर चला गया. लापता पायलट का पता लगाने के लिए तुरंत तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया जो कि अब भी जारी है, लेकिन पायलट के बारे में अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है.
शाबला 2021 सैन्य अभ्यास स्थगित
विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का अब तक पता नहीं पाया है, लेकिन सेना ने शाबला 2021 सैन्य अभ्यास (Shabla 2021 military exercise) को स्थगित कर दिया गया है.
पढ़ेंःसिंगापुर में भारतीय-चीनी जोड़े पर नस्ली टिप्पणी करने वाला व्याख्याता निलंबित