लंदन :बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace ) ने शाही परिवार (royal family) में नस्लवाद (racism) के 'ड्यूक' और 'डचेस ऑफ ससेक्स' के आरोपों के बाद जातीय अल्पसंख्यक समुदायों से आने वाले अपने कर्मचारियों के आंकड़े पहली बार जारी किए हैं.
'रॉयल हाउसहोल्ड' (Royal Household) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके 8.5 प्रतिशत कर्मचारी जातीय अल्पसंख्यक समुदाय (ethnic minority community) से आते हैं और अगले साल तक इसे 10 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य है. ताजा आंकड़े दिखाते हैं कि ब्रिटेन की आबादी के करीब 13 प्रतिशत लोग जातीय अल्पसंख्यक हैं. राजघराने के वित्त पर वार्षिक रिपोर्ट में कर्मचारियों के ये आंकड़े जारी किए गए हैं.
राजमहल के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि ये आंकड़े जारी करना वृहद जवाबदेही सुनिश्चित करना है, क्योंकि अगर विविधता के लक्ष्यों को हासिल नहीं किया गया तो इसे 'छिपाने के लिए कोई जगह नहीं' होगी.
गौरतलब है कि प्रिंस हैरी और मेगन ने ओपरा विनफ्रे को मार्च में दिए एक साक्षात्कार के दौरान शाही परिवार में नस्लवाद के आरोप लगाए थे, जिसके बाद बकिंघम पैलेस ने इस आलोचना पर चुप्पी साध ली थी. शाही कर्तव्यों को छोड़ने और कैलिफोर्निया में बसने के बाद यह इस दंपति का सबसे महत्वपूर्ण साक्षात्कार था.