लंदन : महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II)जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में अपेक्षित वैश्विक कार्रवाई की कमी को लेकर नाराज प्रतीत होती हैं. हाल ही में इस संबंध में उनकी टिप्पणी सामने आयी है.
वेल्स संसद के पहले दिन, गुरुवार को कार्डिफ पहुंची ब्रिटेन की 95 वर्षीय महारानी का यह वीडियेा फोन से लिया गया है.
इसमें, महारानी अपनी बहू डचेज ऑफ कॉर्नवाल कैमिला और संसद के पीठासीन अधिकारी एलिन जोन्स से बातचीत में कह रही हैं, 'मैं सीओपी के बारे में सब कुछ सुन रही हूं लेकिन मुझे अभी तक नहीं पता कि कौन-कौन आ रहा है.'
हालांकि इस रिकॉर्डिंग में आवाज पूरी तरह स्पष्ट नहीं सुनी जा सकती है. इसमें, महारानी यह भी कहती प्रतीत हो रही हैं कि यह 'परेशान करने' वाला है कि 'वे सिर्फ बात करते हैं लेकिन करते कुछ नहीं हैं.'
महारानी स्कॉटलैंड के ग्लासगो में अक्टूबर के अंत में होने वाले संयुक्त राष्ट्र के जलवायु सम्मेलन सीओपी26 की मेजबानी करने वाली हैं. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग सहित विभिन्न राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों ने अभी तक सम्मेलन में भाग लेने के संबंध में कुछ स्पष्ट नहीं किया है.