दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने तालिबान के खिलाफ लड़ाई में अफगानिस्तान के प्रति समर्थन दोहराया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को शुक्रवार को फोन करके एक संप्रभु, लोकतांत्रिक और संयुक्त अफगानिस्तान के लिए शांति वार्ता में आगे बढ़ने के महत्व पर जोर दिया है.

बोरिस जॉनसन
बोरिस जॉनसन

By

Published : Feb 27, 2021, 10:12 PM IST

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने तालिबान के खिलाफ लड़ाई में ब्रिटेन का समर्थन दोहराया है. उन्होंने नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (नाटो) गठबंधन की ओर से यह आश्वासन दिया.

जॉनसन ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को शुक्रवार को फोन करके एक संप्रभु, लोकतांत्रिक और संयुक्त अफगानिस्तान के लिए शांति वार्ता में आगे बढ़ने के महत्व पर जोर दिया.

ल्रंदन में प्रधानमंत्री आवास डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, 'उन्होंने (जॉनसन) ने नाटो गठबंधन के घटक के रूप में तालिबान के खिलाफ अफगान सरकार की लड़ाई में ब्रिटेन के दीर्घकालीक समर्थन की बात दोहराई.'

प्रवक्ता ने कहा, 'संप्रभु , लोकतांत्रिक और संयुक्त अफगानिस्तान स्थापित करने और सिविल सोसायटी, महिलाओं तथा बालिकाओं के कल्याण के क्षेत्र में हुई प्रगति को बनाए रखने के लिए शांति वार्ता में आगे बढ़ना महत्वपूर्ण है.'

पढ़ें - सऊदी अरब के शहजादे ने पत्रकार खशोगी की हत्या की मंजूरी दी थी : अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट

क्षेत्रीय मुद्दों के अलावा दोनों नेताओं के बीच कोविड-19 को लेकर भी चर्चा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details