लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए, नए ब्रेक्जिट समझौता करने के अंतिम प्रयासों के बारे में अपने मंत्रियों को जानकारी देंगे.
वार्ताकारों ने ब्रसेल्स में बंद में कमरे में गहन बातचीत की थी. इससे पहले जॉनसन ने 10 अक्टूबर को आयरलैंड के प्रधानमंत्री लिओ वराडकर के सामने नई शर्तें रखीं थीं. हालांकि, किसी नतीजे पर पहुंचने के लिए उनके पास बहुत कम वक्त है.
यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं ने 10 और 11 अक्टूबर को ब्रसेल्स में बैठक करेंगे. यह शिखर बैठक 31 अक्टूबर की समयसीमा के दबाव में हुई.