लंदन :वायरस का डेल्टा स्वरूप सबसे पहले भारत में सामने आया था और मामलों में बढ़ोतरी की वजह से ब्रिटेन में लॉकडाउन को चार और हफ्तों के लिए 19 जुलाई तक बढ़ाना पड़ा है. लेबर शैडो गृह मंत्री निक थॉमस सायमंड्स ने इसे जॉनसन स्वरूप करार दिया.
उन्होंने भारत को उन देशों की ‘लाल सूची’ में शामिल नहीं किए जाने को लेकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री पर अविश्वसनीय रूप से लापरवाह कृत्य का आरोप लगाया. जहां से यात्रा पर प्रभावी रूप से प्रतिबंध था. इस सूची में शामिल देशों से ब्रिटश नागरिकों के लौटने पर उन्हें होटल में अनिवार्य रूप से पृथकवास में रहना पड़ता. आधिकारिक अनुमान के मुताबिक अप्रैल की शुरुआत से 23 अप्रैल तक भारत को इस सूची में शामिल किए जाने तक भारत से यहां पहुंचे करीब 20 हजार से ज्यादा यात्री डेल्टा स्वरूप से संक्रमित हो सकते हैं.