दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटिश पीएम ने टीके को लेकर 'अति उत्साही' होने के प्रति किया सावधान

वैक्सीन के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में 90 प्रतिशत कारगर पाई जाने के बाद दवा कंपनी फाइजर और बायोएनटेक ने कहा है कि यह विज्ञान और मानवता के लिए एक महान दिन है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि इसपर एक समाधान के तौर पर भरोसा न करें.

British PM on covid vaccine
British PM on covid vaccine

By

Published : Nov 10, 2020, 7:26 PM IST

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने फाइजर/बायोएनटेक टीके के नतीजों का सतर्कतापूर्वक स्वागत करते हुए लोगों को चेतावनी दी कि इस खबर पर एक समाधान के तौर पर भरोसा न करें, क्योंकि यह अब भी 'बेहद शुरुआती चरण में' हैं.

यहां 10 डाउनिंग स्ट्रीट में एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान सोमवार को जॉनसन ने ब्रिटिश लोगों से अनुरोध किया कि अपने संकल्प को 'ढीला' मत पड़ने दें, क्योंकि यह 'बेहद शुरुआती दिन' हैं. उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि ब्रिटेन ने फाइजर के टीके की चार करोड़ खुराक के लिये पहले ही ऑर्डर दिया है जो प्रत्येक व्यक्ति को दो खुराक की जरूरत के मुताबिक करीब एक तिहाई ब्रिटिश आबादी के लिये पर्याप्त होगी.

जॉनसन ने कहा फाइजर/बायोएनटेक टीके का 40 हजार से ज्यादा स्वयंसेवकों पर परीक्षण हुआ है और अंतरिम नतीजों से संकेत मिलता है कि यह वायरस से लोगों की सुरक्षा में 90 प्रतिशत कारगर है. हमने, अभी पूर्ण सुरक्षा के आंकड़े नहीं देखे हैं और इन नतीजों की विशेषज्ञों द्वारा अभी समीक्षा की भी जरूरत है.

पढ़ें-फाइजर वैक्सीन कोरोना ट्रायल में 90 फीसदी कारगर पाई गई

उन्होंने कहा कि यह 'अहम' है कि हम चीजों को लेकर अति न करें और दो दिसंबर तक लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करें, जिसके बाद इंग्लैंड फिर से क्रमिक लॉकडाउन व्यवस्था पर लौट जाएगा.

प्रधानमंत्री ने कहा हम (टीके को लेकर) अति उत्साही नहीं हो सकते. यह अब पहले से कहीं ज्यादा अहम है कि हम मूल बातों का ध्यान रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details