लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) कोविड-19 के प्रबंधन के लिए इस सप्ताह सरकार की लॉकडाउन मुक्त सर्दी की योजना जारी करेंगे. डाउनिंग स्ट्रीट ने सोमवार को यह जानकारी दी.
सर्दी के आने वाले मौसम में ब्रिटेन में टीकों का इस्तेमाल रक्षा की पहली पंक्ति के रूप में किया जाएगा. इसके अलावा नये उपचार और जांच तरीकों का उपयोग किया जाएगा. सरकार पिछले साल महामारी से निपटने के लिए लाये गये आपातकालीन कोरोना वायरस अधिनियम के तहत कुछ अधिकारों को समाप्त कर सकती है.