दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लॉकडाउन मुक्त सर्दी के लिए योजना जारी करेंगे ब्रिटिश प्रधानमंत्री - Boris Johnson

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) कोविड-19 के प्रबंधन के लिए इस सप्ताह सरकार की लॉकडाउन मुक्त सर्दी की योजना जारी करेंगे. डाउनिंग स्ट्रीट ने सोमवार को यह जानकारी दी.

बोरिस जॉनसन
बोरिस जॉनसन

By

Published : Sep 13, 2021, 10:10 PM IST

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) कोविड-19 के प्रबंधन के लिए इस सप्ताह सरकार की लॉकडाउन मुक्त सर्दी की योजना जारी करेंगे. डाउनिंग स्ट्रीट ने सोमवार को यह जानकारी दी.

सर्दी के आने वाले मौसम में ब्रिटेन में टीकों का इस्तेमाल रक्षा की पहली पंक्ति के रूप में किया जाएगा. इसके अलावा नये उपचार और जांच तरीकों का उपयोग किया जाएगा. सरकार पिछले साल महामारी से निपटने के लिए लाये गये आपातकालीन कोरोना वायरस अधिनियम के तहत कुछ अधिकारों को समाप्त कर सकती है.

ये भी पढ़ें - टीकाकरण के बिना कोरोना से मरने की आशंका 10 गुना अधिक : शोध

जॉनसन ने इस संबंध में मंगलवार को प्रस्तावित पत्रकार वार्ता से पहले कहा, 'जनता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) और हमारे टीकाकरण कार्यक्रम के प्रयासों से हम हमारी (लॉकडाउन की) रूपरेखा में चौथे चरण में पहुंच गये हैं और जीवन सामान्य स्थिति की ओर लौट रहा है.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details