दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जॉनसन ने यूक्रेन के नागरिकों के रिश्तेदारों को ब्रिटेन का वीजा देने की पेशकश की - British PM Boris Johnson

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) ने यूक्रेन के नागरिकों के रिश्तेदारों को ब्रिटेन का वीजा देने की पेशकश की है. पढ़ें पूरी खबर.

UK PM Boris Johnson
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन

By

Published : Feb 28, 2022, 4:47 PM IST

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) ने यूक्रेन के नागरिकों के रिश्तेदारों को ब्रिटेन का वीजा देने की पेशकश की है. जॉनसन ने घोषणा की है कि रूसी आक्रमण के बाद देश छोड़ रहे यूक्रेन के ऐसे लोग ब्रिटेन में आ सकते हैं जिनके परिवार के सदस्य पहले से ही ब्रिटेन में बसे हुए हैं. डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि इससे उन हजारों लोगों को लाभ होगा जो इस समय अपने भविष्य के बारे में विकल्प तलाश रहे हैं.

जॉनसन ने कहा, 'यूक्रेन में संकट की इस घड़ी में ब्रिटेन मुंह नहीं मोड़ेगा. हम यूक्रेन के उन लोगों की मदद करने के लिए हरसंभव आर्थिक और सैन्य सहायता प्रदान कर रहे हैं जो अपने देश की रक्षा के लिए सबकुछ खतरे में डाल रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'दुनिया ने ताकत के दम पर यूक्रेन के लोगों की स्वतंत्रता को खत्म करने की कोशिश कर रहे लोगों को जवाब देते हुए यूक्रेनी नागरिकों की बहादुरी और वीरता का जबरदस्त प्रदर्शन देखा है.'

यूक्रेन से संबंधित नई वीजा नीति के अधिक विवरण की घोषणा इस सप्ताह संसद में की जाएगी. जॉनसन ने संवाददाताओं से कहा, 'हम जितना संभव हो उतना उदार होना चाहते हैं, और निश्चित रूप से हम चाहते हैं कि जिन लोगों के यूक्रेन में रिश्तेदार हैं वे उन्हें जल्द से जल्द बुला सकते हैं.' उन्होंने यूक्रेन की संप्रभुता की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. इस बीच, ब्रिटेन के विभिन्न हिस्सों में यूक्रेन के समर्थन में प्रदर्शन हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details