दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने निजी समारोह में मंगेतर कैरी साइमंड्स से विवाह किया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कार्यालय ने 'द मेल' और 'द सन' अखबारों में छपी खबरों की रविवार को पुष्टि की कि प्रधानमंत्री और उनकी मंगेतर ने परिजनों और मित्रों की मौजूदगी में रोमन कैथलिक वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में विवाह किया है.

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

By

Published : May 30, 2021, 4:49 PM IST

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी मंगेतर कैरी साइमंड्स शनिवार को एक छोटे निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए. प्रधानमंत्री के डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय ने रविवार को इस बारे में बताया.

जॉनसन के कार्यालय ने 'द मेल' और 'द सन' अखबारों में छपी खबरों की रविवार को पुष्टि की कि प्रधानमंत्री और उनकी मंगेतर ने परिजनों और मित्रों की मौजूदगी में रोमन कैथलिक वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में विवाह किया है.

ये भी पढ़ें : महामारी के बीच भी चीन-ताइवान के बीच राजनीतिक तनाव, जानिए कारण

डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा, 'प्रधानमंत्री और साइमंड्स कल दोपहर वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में एक छोटे समारोह में विवाह के बंधन में बंध गये.' कार्यालय ने कहा, 'दंपती अगली गर्मी में परिवार और दोस्तों के साथ अपनी शादी का जश्न मनायेगा.'

ऐसी सूचना है कि दंपती ने अपने परिवार और मित्रों को 30 जुलाई, 2022 को प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए 'सेव-द-डेट' कार्ड भेजा है. इंग्लैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगी पाबंदियों के तहत विवाह समारोह में अधिकतम 30 लोग ही शामिल हो सकते हैं.

जॉनसन (56) और साइमंड्स (33) ने फरवरी 2020 में अपनी सगाई की घोषणा की थी और उनका एक वर्षीय पुत्र है. बेटे का नाम विल्फ्रेड है. यह साइमंड्स का पहला वहीं जॉनसन का तीसरा विवाह है. विवाह की खबरें आने के बाद नेताओं ने प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेजे हैं.

ये भी पढ़ें : अमेरिका में टीकाकरण की दर बढ़ने से अधिक राज्य और शहर दे रहे हैं पाबंदियों में ढील

इससे पहले पद पर रहते हुए प्रधानमंत्री लॉर्ड लिवरपूल ने 1822 में शादी की थी. नॉर्दर्न आयरलैंड की मंत्री आर्लेने फोस्टर ने ट्वीट किया, 'बोरिस जॉनसन और कैरी साइमंड्स को विवाह की ढेरों शुभकामनाएं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details