लंदन : समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगेतर कैरी साइमंड्स से शादी कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शादी एक गुप्त समारोह में आयोजित की गई. विवाह की खबरें आने के बाद नेताओं ने प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेजे हैं
खबरों के मुताबिक शादी वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में हुई और समारोह में चुनिंदा मेहमान ही शामिल हुए. इंग्लैंड में मौजूदा कोरोना वायरस प्रतिबंधों के तहत, शादियों में अधिकतम 30 लोग शामिल हो सकते हैं.
शादी से पहले दोनों को कई सार्वजनिक मौकों पर एक साथ देखा जा चुका है. दोनों की शादी के बाद नॉर्दर्न आयरर्लैंड के नेता आर्लेने फोस्टर ने ट्वीट किया, 'बोरिस जॉनसन और कैरी साइमंड्स को आज विवाह की ढेरों शुभकामनाएं.'
33 वर्षीय साइमंडस और 56 साल के जॉनसन ने फरवरी, 2020 में सगाई का एलान किया था. बता दें कि सायमंड्स की यह पहली, जबकि जॉनसन की तीसरी शादी है. दोनों का एक साल का बच्चा भी है. बच्चे का नाम विल्फ्रेड है.