लंदन : ब्रिटिश-मुस्लिमों ने अपनी 'निजी सुरक्षा' के लिए यूके छोड़ना शुरू कर दिया है. वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि इस्लामोफोबिया के आरोपी बोरिस जॉनसन फिर से प्रधानमंत्री चुने गए हैं.
मीडिया की रिपोर्ट से पता चला कि यूके छोड़ने वालों में मंजूर अली भी हैं. वह अपने बच्चों के भविष्य के लिए चिंतित हैं, इसलिए देश छोड़कर जा रहे हैं. बता दें कि मंजूर अली मुस्लिम बाराक फूड एंड चैरिटी के प्रमुख हैं, जो मैनचेस्टर में गरीब लोगों के लिए भोजन पार्सल प्रदान करता है.
अली ने मीडिया को बताया कि पिछले 10 वर्षों में उनकी संस्था ने हर वर्ग के लोगों की मदद की है. उन्हे अपनी निजी सुरक्षा और बच्चों के भविष्य को लेकर डर लग रहा है.
जॉनसन को पिछले साल टेलीग्राफ के एक कॉलम में मुस्लिम महिलाओं की 'लेटरबॉक्स और बैंक लुटेरों' से तुलना करने के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.