दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फाइजर का कोविड-19 टीका लगवाने वाली दुनिया की पहली महिला बनीं 90 वर्षीय कीनान - फाइजर बायोनटेक

फाइजर के कोविड-19 टीके को यूके में आपतकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है. ब्रिटेन के सामूहिक टीकाकरण कार्यक्रम में 90 वर्षीय मार्गरेट कीनान ने फाइजर का कोरोना टीका लगवाया, जो अब दुनिया की पहली महिला बन गई है.

covid19 vaccine
फाइजर का कोरोना टीका

By

Published : Dec 8, 2020, 3:13 PM IST

लंदन : उत्तरी आयरलैंड की 90 साल की एक महिला कोविड-19 से बचाव के लिए फाइजर/बायोनटेक द्वारा निर्मित टीका लगवाने वाली दुनिया की पहली व्यक्ति बन गई हैं. मार्गरेट कीनान को टीका लगाए जाने के साथ ही ब्रिटेन के सामूहिक टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत भी हो गई.

एनिस्किलेन की रहने वाली कीनान ने टीका लगवाने के बाद कहा कि उन्हें बहुत खास महसूस हो रहा है. उन्हें कोवेंट्री के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में टीका लगाया गया है.

पढ़ें:कोरोना महामारी प्रबंधन में पूर्वोत्तर राज्य, उत्तर प्रदेश, बिहार अव्वल: रिपोर्ट

पिछले हफ्ते टीके को मिली मंजूरी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कीनान दुनिया की ऐसी पहली व्यक्ति हैं, जिन्हें ट्रायल से इतर फाइजर/बायोनटेक कोविड-19 का टीका लगाया गया है. ब्रिटेन की 'दवा एवं स्वास्थ्य देखभाल उत्पादन नियामक एजेंसी' (एमएचआरए) ने पिछले हफ्ते इस टीके को मंजूर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details