लंदन : ब्रिटिश सरकार ने रविवार को कहा कि वह इस बात की जांच करेगी कि कैसे विभागीय कार्यालय से तस्वीर लीक हुई जिसकी वजह से स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा और साजिद जाविद के लिए रास्ता साफ हुआ.
स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग (डीएचएससी) देखेगा कि कैसे स्वास्थ्य मंत्री का वीडियो लीक हुआ जिसमें वह अपनी सहयोगी और विभाग में गैर कार्यकारी निदेशक पद पर कार्यरत गिना कोलाडैंगेलो का चुम्बन लेते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सार्वजनिक होने के बाद हैनकॉक और कोलाडैंगेलो को अपने-अपने पदों से इस्तीफा देना पड़ा है.
गौरतलब है कि हैनकॉक के कार्यालय में स्मोक अलार्म में कैमरे की मौजूदगी की वजह को लेकर लगातार जांच की मांग की जा रही है क्योंकि इन तस्वीरों के लीक होने से सुरक्षा चिंता पैदा हो गई है.
ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड मामलों के मंत्री ब्रैंडन लुईस ने कहा, स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच कर रहा है ताकि पता लगा सके कि ऐसा कैसे हुआ. हम इस बात से चिंतित है कि कोई सरकारी इमारत के भीतर की घटनाओं को रिकॉर्डिंग कर सकता है. हमें यह समझना होगा कि यह कैसे हुआ है और इसका मुकाबला कैसे किया जाए.