लंदन : कोरोना वायरस ने ब्रिटेन को भी अपनी चपेट में लिया है. इस क्षेत्र के बुरी तरह कोरोना से प्रभावित होने के कारण ब्रिटिश एयरवेज अपने 28 हजार कर्मचारियों या 60 प्रतिशत स्टाफ को अस्थाई रूप से निकालने जा रही है. ट्रेड यूनियन यूनाइड ने यह घोषणा की है.
ब्रिटिश एयरवेज अस्थाई रूप से 28 हजार कर्मियों को करेगी निष्कासित
कोरोना संकट के कारण ब्रिटिश एयरवेज अपने 28 हजार कर्मचारियों या 60 प्रतिशत स्टाफ को अस्थाई रूप से निकालने जा रही है. ट्रेड यूनियन यूनाइड ने यह घोषणा की है.
गौरतलब है कि ट्रेड यूनियन यूनाइट ब्रिटिश एयरवेज के हजारों कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करती है. यूनाइट ने कहा कि उसने कंपनी के साथ करीब 28 हजार कर्मचारियों के लिए सरकार के व्यापार समर्थन कार्यक्रम के प्रारूप का इस्तेमाल करने के लिए समझौता किया था, जिसमें 80 प्रतिशत वेतन की गारंटी है.
यूनाइट के विमानन क्षेत्र के राष्ट्रीय अधिकारी ओलिवर रिचर्डसन ने कहा कि पूरा विमानन क्षेत्र, जिन मौजूदा कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहा है, उन्हें देखते हुए यह हमारे सदस्यों के लिए संभवत: सबसे अच्छा सौदा है.