दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सड़क पर चाकूबाजी : आतंकियों के लिए नए नियमों की घोषणा करेगा ब्रिटेन - britain to frame new rules

आतंकियों के लिए ब्रिटेन में नए नियमों की घोषणा की योजना बनाई जा रही है. हाल ही में जिले से रिहा हुए एक आतंकी द्वारा दो व्यक्तियों को चाकू घोंपने की घटना के बाद यह योजना बनाई जा रही है.

britan new rule on terrorism
आतंकवादियों के लिए नए नियमों की घोषणा करेगा ब्रिटेन

By

Published : Feb 4, 2020, 10:15 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 2:53 AM IST

लंदन : ब्रिटेन में जेल से रिहा हुए एक सजायाफ्ता आतंकवादी द्वारा हाल में दक्षिण लंदन में चाकू घोंपकर दो व्यक्तियों को घायल करने की घटना के बाद ब्रिटिश सरकार दोषी करार दिए गए आतंकवादियों की कैद को लेकर नए नियमों की घोषणा की योजना बना रही है. यह तीन महीने के भीतर हुई इस तरह की दूसरी घटना है.

पुलिस विभाग का प्रभार संभाल रहीं गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा कि सरकार सोमवार को अपनी योजना जारी करेगी. रविवार के हमले और 29 नवबर के हमले के बाद सरकार ने कहा कि वह दोषी करार दिये गये चरमपंथियों की समयपूर्व रिहाई को प्रभावी ढंग से रोकेगी, सजा दोगुनी करेगी, तथा उन स्थितियों में संपूर्ण बदलाव लाएगी, जिसमें ऐसे लोग समाज में घुलने-मिलने के लिए रिहा किये जाते हैं. मध्य लंदन में 29 नवंबर के हमले में दो व्यक्तियों की जान चली गई थी.

पटेल ने रविवार देर रात कहा, 'हमने पहले जो कुछ कहा है, उसके अलावा सरकार कुछ मूलभूत बदलावों की घोषणा करेगी.'

लंदन के एक भीड़भाड़ वाले रास्ते पर रविवार को 20 वर्षीय सुदेश अम्मन फर्जी बम बांधकर पहुंचा था और उसने दो लोगों को चाकू घोंप दिया. बाद में पुलिस ने उसे मार गिराया.

उप सहायक आयुक्त लूसी डी ओरसी ने कहा कि अम्मन को ग्राफिक आतंकवादी वीडियो का ऑनलाइन प्रकाशन करने को लेकर दोषी ठहराया गया था. उसने बम बनाने और चाकू से हमले के तौर तरीकों की सूची बना रखी थी.

Last Updated : Feb 29, 2020, 2:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details