लंदन : ब्रिटेन में जेल से रिहा हुए एक सजायाफ्ता आतंकवादी द्वारा हाल में दक्षिण लंदन में चाकू घोंपकर दो व्यक्तियों को घायल करने की घटना के बाद ब्रिटिश सरकार दोषी करार दिए गए आतंकवादियों की कैद को लेकर नए नियमों की घोषणा की योजना बना रही है. यह तीन महीने के भीतर हुई इस तरह की दूसरी घटना है.
पुलिस विभाग का प्रभार संभाल रहीं गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा कि सरकार सोमवार को अपनी योजना जारी करेगी. रविवार के हमले और 29 नवबर के हमले के बाद सरकार ने कहा कि वह दोषी करार दिये गये चरमपंथियों की समयपूर्व रिहाई को प्रभावी ढंग से रोकेगी, सजा दोगुनी करेगी, तथा उन स्थितियों में संपूर्ण बदलाव लाएगी, जिसमें ऐसे लोग समाज में घुलने-मिलने के लिए रिहा किये जाते हैं. मध्य लंदन में 29 नवंबर के हमले में दो व्यक्तियों की जान चली गई थी.