दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

डोनाल्ड ट्रंप को दिए गए कोविड-19 उपचार को अपनाएगा ब्रिटेन - ब्रिटेन स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद

ब्रिटेन के अस्पतालों में कोविड-19 के गंभीर रोगियों को नए एंटीबॉडी उपचार ‘रोनाप्रेव’ से लाभ मिल सकता है. जो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिया गया था.

ब्रिटेन स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद
ब्रिटेन स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद

By

Published : Sep 18, 2021, 9:56 PM IST

लंदन : ब्रिटेन के अस्पतालों में कोविड-19 के गंभीर रोगियों को नए एंटीबॉडी उपचार ‘रोनाप्रेव’ से लाभ मिल सकता है. जो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिया गया था. दो मोनोक्लोनल एंटीबॉडी का मिश्रण ‘रोनाप्रेव’ अस्पतालों में शुरू में उन लोगों को दिया जाएगा जिनमें कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी प्रतिक्रिया नहीं हुई है.

आपको बता दें कि इस उपचार का इस्तेमाल पिछले वर्ष तब किया गया था जब डोनाल्ड ट्रंप को कोरोना वायरस संक्रमण हुआ था और उन्हें प्रायोगिक दवाएं दी जा रही थी. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, पूरे ब्रिटेन के अस्पतालों में हमने उन मरीजों के लिए नए उपचार की शुरुआत की है जिन्हें बहुत अधिक खतरा है.

इसे भी पढ़ें-अमेरिकी अदालत ने एच-1बी वीजा चयन पर ट्रंप के प्रस्तावित नियम को रद्द कर दिया

इस उपचार के जरिए अगले हफ्ते से ही हम लोगों की जान बचाना शुरू कर देंगे. दवा उन लोगों को दी जाएगी जिनकी रोग प्रतरोधक क्षमता कमजोर है और जिनमें संक्रमण से पीड़ित होने या टीकाकरण के बाद भी वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी नहीं बन पाती है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details