लंदन : ब्रिटेन के अस्पतालों में कोविड-19 के गंभीर रोगियों को नए एंटीबॉडी उपचार ‘रोनाप्रेव’ से लाभ मिल सकता है. जो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिया गया था. दो मोनोक्लोनल एंटीबॉडी का मिश्रण ‘रोनाप्रेव’ अस्पतालों में शुरू में उन लोगों को दिया जाएगा जिनमें कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी प्रतिक्रिया नहीं हुई है.
आपको बता दें कि इस उपचार का इस्तेमाल पिछले वर्ष तब किया गया था जब डोनाल्ड ट्रंप को कोरोना वायरस संक्रमण हुआ था और उन्हें प्रायोगिक दवाएं दी जा रही थी. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, पूरे ब्रिटेन के अस्पतालों में हमने उन मरीजों के लिए नए उपचार की शुरुआत की है जिन्हें बहुत अधिक खतरा है.