दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन ने कोरोना रोजगार समर्थन योजना को आगे बढ़ाने की घोषणा की - employment support

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि मुझे पता है कि नए अंकुशों के बाद लोग अपने, अपने परिवार और समुदायों को लेकर चिंतित हैं. मुझे उम्मीद है कि सरकार की ओर से समर्थन बढ़ाए जाने से आगामी महीनों में देश इस स्थिति से निपट सकेगा.

britain to continue employment support
कोविड-19 को देखते हुए लिया गया फैसला

By

Published : Oct 22, 2020, 11:01 PM IST

लंदन : ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने गुरुवार को कोविड-19 से जूझ रहे कारोबारियों को मदद देने वाली 'रोजगार समर्थन योजना' की समयसीमा को आगे बढ़ाने की घोषणा की. महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर लॉकडाउन उपायों के बीच वित्त मंत्री ने कंपनियों को अतिरिक्त अनुदान की भी घोषणा की.

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ने हाउस ऑफ कॉमंस में दी जानकारी
आगे आने वाले चुनौतीपूर्ण समय को देखते हुए सुनक ने हाउस ऑफ कॉमंस में इन नए उपायों के बारे में बताया. ये उपाय मुख्य रूप से इंग्लैंड के टियर 2 उच्च अलर्ट स्तर वाले क्षेत्रों के लिए है. इसका आशय है कि कंपनियां अपना कारोबार खोल सकती हैं, लेकिन आवाजाही पर अंकुश के बीच उनके लिए परिचालन करना काफी मुश्किल है.

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि मुझे पता है कि नए अंकुशों के बाद लोग अपने, अपने परिवार और समुदायों को लेकर चिंतित हैं. मुझे उम्मीद है कि सरकार की ओर से समर्थन बढ़ाए जाने से आगामी महीनों में देश इस स्थिति से निपट सकेगा.

वित्तीय समर्थन कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की बात कही
उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि हमें स्थिति के अनुसार अपने वित्तीय समर्थन कार्यक्रम को आगे बढ़ाना चाहिए. यही हम आज कर रहे हैं. इन बदलावों का मतलब है कि हमारी मदद अधिक लोगों तक पहुंचेगी और हम अधिक रोजगार बचा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details