लंदन : यूरोपीय संघ (ईयू) से अगले शुक्रवार को अलग होने से पहले ब्रिटिश सरकार ने रविवार 50 पेंस का ब्रेक्जिट स्मारक सिक्का जारी किया.
ब्रिटेन के वित्तमंत्री साजिद जाविद जिनके पास ब्रिटेन के टकसाल की भी जिम्मेदारी है ने कहा कि नया सिक्का देश के इतिहास में नया अध्याय शुरू होने के उपलक्ष्य में है. उन्हें ब्रेक्जिट सिक्कों की पहली खेप सौंपी गई. वह इनमें से एक सिक्का प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी सौपेंगे.
जाविद ने कहा, 'यूरोपीय संघ को छोड़ना हमारे इतिहास में अहम मोड़ है और यह सिक्का इस नए अध्याय की शुरुआत को इंगित करता है.'