दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन की महारानी ने आराम करने का चिकित्सीय परामर्श माना, उत्तरी आयरलैंड की यात्रा रद्द की - बकिंघम पैलेस

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) ने उत्तरी आयरलैंड का अपना दौरा रद्द कर दिया है. उन्होंने यह निर्णय चिकित्सकों द्वारा कुछ दिन आराम करने की सलाह देने के बाद लिया.

ब्रिटेन की महारानी
ब्रिटेन की महारानी

By

Published : Oct 20, 2021, 8:11 PM IST

लंदन : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) ने कुछ दिन आराम करने का चिकित्सीय परामर्श अंतत: स्वीकार कर लिया है और उत्तरी आयरलैंड का अपना दौरा रद्द कर दिया है.

ब्रिटेन के राजमहल 'बकिंघम पैलेस' ने बुधवार को यह जानकारी दी. इसने हालांकि महारानी के इस निर्णय के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया और सिर्फ यह कहा कि 95 वर्षीय एलिजाबेथ 'अच्छी स्थिति में हैं तथा इस बात को लेकर निराश हैं कि वह अब उत्तरी आयरलैंड का दौरा नहीं कर पाएंगी जहां उन्हें बुधवार और बृहस्पतिवार को कई कार्यक्रमों में शामिल होना था.'

ये भी पढ़ें - जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई नहीं होने से कुछ नाराज लगती हैं ब्रिटेन की महारानी

बकिंघम पैलेस ने कहा कि महारानी ने उत्तरी आयरलैंड के लोगों के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं और वह भविष्य में वहां का दौरा करने को लेकर आशान्वित हैं. एलिजाबेथ को कुछ दिन पहले एक सार्वजनिक कार्यक्रम में छड़ी के सहारे चलते देखा गया था जिसके कुछ दिन बाद उनका यह निर्णय आया है.

वह उत्तरी आयरलैंड के दौरे की वजह से कुछ दिन के लिए आराम करने का चिकित्सा परामर्श मानने की इच्छुक नहीं थीं, लेकिन अब उन्होंने इसे मान लिया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details