दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मर्कल ने दिया बेटी को जन्म - मेगन मर्कल

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी (Prince Harry) की पत्नी मेगन मर्कल (Meghan Markle) ने एक बेटी को जन्म दिया. प्रिंस हैरी के प्रवक्ता ने यहां रविवार को कहा कि हैरी और मर्कल ने अपनी बेटी लिलिबेट ‘लिली’ डायना माउंटबेटन विंडसर का स्वागत किया.

प्रिंस हैरी
प्रिंस हैरी

By

Published : Jun 6, 2021, 10:13 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 11:39 PM IST

सांता बारबरा (कैलिफोर्निया): ब्रिटेन के प्रिंस हैरी (Prince Harry) की पत्नी मेगन मर्कल (Meghan Markle) ने एक बेटी को जन्म दिया. प्रिंस हैरी के प्रवक्ता ने यहां रविवार को कहा कि हैरी और मर्कल ने अपनी बेटी लिलिबेट 'लिली' डायना माउंटबेटन विंडसर का स्वागत किया. लिलिबेट इंग्लैंड की महारानी का पारिवारिक उपनाम है.

लिली का जन्म शुक्रवार को कैलिफोर्निया के सांता बारबरा कॉटेज अस्पताल में चिकित्सकों और कर्मचारियों की देखरेख में हुआ. फिलहाल मर्कल और उनकी नवजात बेटी की कोई तस्वीर जारी नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें :जॉनसन करेंगे 2022 के अंत तक विश्व के सभी लोगों के कोविड रोधी टीकाकरण की प्रतिबद्धता का आग्रह

ब्रिटेन के ड्यूक प्रिंस हैरी ने अपनी बेटी का नाम क्वीन एलिजाबेथ और अपनी मां प्रिंसेस डायना के नाम पर लिलिबेट डायना रखा है. बच्ची का वजन सात पौंड 11 आउंस है.

बच्ची का पहला नाम 'लिलिबेट' महारानी एलिजाबेथ को प्यार से बुलाए जाने वाला नाम है. वहीं दूसरा नाम उसकी दादी और हैरी की मां के सम्मान में है. यह बच्ची ब्रिटेन के तख़्त के वारिसों में आठवें स्थान पर है.

बच्ची के जन्म की खबर के साथ उसकी कोई तस्वीर अभी जारी नहीं की गई है। बच्ची का जन्म ऐसे समय हुआ है जब शाही परिवार और दंपति के बीच दूरियां बढ़ी हुई हैं। हैरी और मेगन ने मार्च में ओप्रा विन्फ़्रे को दिए साक्षात्कार में कई ऐसी बातों का खुलासा किया था, जिससे शाही परिवार की काफी आलोचना हुई थी.

Last Updated : Jun 6, 2021, 11:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details