लंदन : ब्रिटेन ने मंगलवार को अपना आधिकारिक कोविड यात्रा परामर्श अपडेट करते हुए भारत पर से अनिवार्य यात्रा पाबंदियों के छोड़कर सभी पाबंदियां हटा लीं.
ब्रिटेन ने आठ अगस्त को भारत को यात्रा पाबंदियों से संबंधित लाल सूची से हटा दिया था. अब विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास अधिकारी (एफसीडीओ) परामर्श को अपडेट करते हुए इसमें छूट दी गई हैं.
एफसीडीओ के अपडेट में कहा गया है, 'मई में भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के चरम पर पहुंचने के बाद अब भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली पर से दबाव कम हो गया है क्योंकि कोविड-19 मामलों में गिरावट देखी गई है.'