दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन ने लगाया चीन के 4 अधिकारियों पर प्रतिबंध, इस कारण लिया फैसला

चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर और अन्य अल्पसंख्यकों के मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में ब्रिटेन सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने घोषणा की है कि मानवाधिकार उल्लंघन के लिए जिम्मेदार लोगों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं.

ब्रिटेन
ब्रिटेन

By

Published : Mar 23, 2021, 11:12 AM IST

लंदन :यूरोपीय संघ, कनाडा और अमेरिका की तरह ब्रिटेन सरकार ने चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर और अन्य अल्पसंख्यकों के मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में चीन सरकार के अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया.

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने घोषणा की है कि 'घोर मानवाधिकार उल्लंघनों के दोषियों' के खिलाफ प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ समन्वय के तहत उठाया गया कदम है.

पढ़ें-ब्रिटेन में रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने किया पुलिस पर हमला, 7 गिरफ्तार

ब्रिटेन पहली बार चीन के चार सरकारी अधिकारियों और शिनजियांग के एक सुरक्षा निकाय पर यात्रा एवं वित्तीय प्रतिबंध लगाएगा.

राब ने कहा, हम अपने अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ समन्वय करते हुए मानवाधिकार उल्लंघन के लिए जिम्मेदार लोगों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details