दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन : 40 साल से ऊपर सभी व्यस्कों को लगेगा बूस्टर डोज

ब्रिटीश सरकार ने 50 साल से कम उम्र के लोगों को भी कोराना टीका का बूस्टर डोज देने का फैसला लिया है. सरकार ने यह फैसला कोरोना की संभावित लहर को रोकने के लिए लिया है. अब यह आयु 40 वर्ष तक कर दी गई है. यानी 40 से ऊपर सभी व्यस्कों को बूस्टर डोज लगेगा.

covid
covid

By

Published : Nov 15, 2021, 10:27 PM IST

लंदन: ब्रिटेन की सरकार ने कोविड-19 टीके की अतिरिक्त खुराक (बूस्टर) कार्यक्रम के दायरे में युवा लोगों को भी शामिल करने की सोमवार को मंजूरी दी. सरकार को भरोसा है कि इसके माध्यम से सर्दी के महीनों के दौरान संक्रमण की एक नई लहर को रोकने में कामयाबी मिलेगी.

टीकाकरण एवं प्रतिरक्षा मामलों की संयुक्त समिति ने कहा कि 40 से 49 आयु वर्ग के लोग भी उनके शुरुआती टीके के छह महीने बाद अतिरिक्त खुराक लेने के पात्र होंगे. इससे पहले 50 और उससे अधिक उम्र के लोग इसके लिए पात्र थे.

ये पढ़ें: दिल्ली में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 16 नए मामले, एक की मौत

यह फैसला तब किया गया जब ब्रिटेन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय चैनल स्काई न्यूज को बताया कि यह टीकाकरण कार्यक्रम क्रिसमस पर प्रतिबंधों को फिर से लागू करने से रोकने में सहयोग करेगा.

कंजर्वेटिव पार्टी के प्रमुख ओलिवर डाउडेन ने कहा है कि यह हमारे निर्णय पर निर्भर है. उन्होंने कहा कि अगर हमें जरूरत के समय अतिरिक्त खुराक मिल जाती है तो यह कोविड के विरूद्ध हमारी सबसे सुदृढ़ सुरक्षा होगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details