लंदन: ब्रिटेन की सरकार ने कोविड-19 टीके की अतिरिक्त खुराक (बूस्टर) कार्यक्रम के दायरे में युवा लोगों को भी शामिल करने की सोमवार को मंजूरी दी. सरकार को भरोसा है कि इसके माध्यम से सर्दी के महीनों के दौरान संक्रमण की एक नई लहर को रोकने में कामयाबी मिलेगी.
टीकाकरण एवं प्रतिरक्षा मामलों की संयुक्त समिति ने कहा कि 40 से 49 आयु वर्ग के लोग भी उनके शुरुआती टीके के छह महीने बाद अतिरिक्त खुराक लेने के पात्र होंगे. इससे पहले 50 और उससे अधिक उम्र के लोग इसके लिए पात्र थे.
ये पढ़ें: दिल्ली में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 16 नए मामले, एक की मौत