लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन देश में ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने संबंधी एक नए लक्ष्य की घोषणा शुक्रवार को करेंगे. यह लक्ष्य ब्रिटेन के ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को 2050 तक शून्य पर ले जाना है.
इस लक्ष्य को यूरोपीय संघ के लक्ष्य की तुलना में अधिक महत्वाकांक्षी माना जा रहा है, जिसकी घोषणा वह अगले सप्ताह करने वाला है. ब्रिटेन इस वर्ष यूरोपीय संघ से अलग हो गया है. ब्रिटेन 12 दिसम्बर को संयुक्त राष्ट्र और फ्रांस के साथ 'क्लाइमेट एंबीशन समिट' की मेजबानी कर रहा है.