लंदन :लंबी ब्रेक्जिट प्रक्रिया के बाद नए साल की नई किरण के साथ ब्रिटेन आधिकारिक रूप से यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर हो गया है. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की बुधवार को ब्रेक्जिट विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद ही ब्रिटेन नववर्ष से यूरोपीय संघ से बाहर होने के लिए तैयार हो गया था.
ब्रेक्जिट विधेयक को ब्रिटेन की संसद के दोनों सदनों में बुधवार को पारित किया गया था. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस अवसर को 'एक नई शुरुआत' बताया था.
जॉनसन ने एक बयान में ब्रेक्जिट विधेयक को एक दिन में ही पारित करने को लेकर सांसदों का शुक्रिया अदा किया था और कहा था कि राष्ट्र से गुरुवार मध्य रात्रि इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने की अपील की थी. जॉनसन ने कहा था कि हम ब्रिटिश जनता के हितों के लिए दिल से हर चीज करेंगे.
ब्रिटेन के हाउस ऑफ लार्ड्स (उच्च सदन) में बुधवार को विधेयक पारित किया गया. ब्रेक्जिट के लिए 31 दिसंबर तक की समय सीमा से महज कुछ समय पहले बनी सहमति के बाद 80 पन्नों का विधेयक संसद में पेश किया गया था.