लंदन :परिवहन मंत्री ग्रांट शैप्पस ने हाउस ऑफ कॉमंस में अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर एक बयान देते हुए कहा कि जिन लोगों ने दो टीके लगवा रखे हैं और जिन लोगों की उम्र 18 वर्ष से कम है उन्हें ब्रिटेन लौटने के बाद दस दिनों के क्वारंटाइन में रहने की जरूरत नहीं है. लेकिन उन्हें पीसीआर जांच करानी होगी.
शैप्पस ने कहा कि मैं आज इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि 19 जुलाई से ब्रिटेन के ऐसे निवासियों को इंग्लैंड लौटने पर क्वारंटाइन में नहीं रहना पड़ेगा जिन्होंने पूरी तरह टीका लगवा लिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें लौटने से तीन दिन पहले जांच करानी होगी ताकि पता चल सके कि यात्रा से पहले वे नेगेटिव हैं और उन्हें पीसीआर जांच करानी होगी. इसका मतलब है कि हरे एवं एंबर श्रेणी के देशों के जो नागरिक पूरी तरह टीका लगवा चुके हैं उनके लिए एक जैसे नियम हैं.
शैप्पस ने कहा कि सरकार ने लोगों को एंबर सूची में शामिल देशों की यात्रा नहीं करने का जो दिशानिर्देश दिया था उसे 19 जुलाई से हटा लिया जाएगा. इस तारीख से ब्रिटेन में लॉकडाउन की सभी पाबंदियां समाप्त किए जाने की उम्मीद है.