लंदन :ब्रिटेन के राजमहल का कहना है कि कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद डचेज ऑफ कैम्ब्रिज केट मिडलटन होम आइसोलेशन में हैं. ब्रिटेन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा की 73वीं वर्षगांठ पर सोमवार को केट को अपने पति प्रिंस विलियम के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होना था.
लेकिन, केनसिंग्टन पैलेस कार्यालय का कहना है, कि केट पिछले सप्ताह एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आई थीं, जिनके बाद में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इस घटना के बाद वो लोगों से दूर अलग रह रही थीं.