दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन ने 'चेल्सी फुटबॉल क्लब' के मालिक अब्रामोविच समेत सात रूसी धनकुबेरों पर लगाया प्रतिबंध - roman ambrovich

ब्रिटेन ने प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब चेलसी के मालिक रोमन अब्रामोविच समेत रूस के सात अन्य धनकुबेरों पर यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं. यह प्रतिबंध यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले के कारण लगाए गए हैं.

Britain bans russian rich people
रोमन अब्रामोविच

By

Published : Mar 10, 2022, 7:03 PM IST

लंदन:रूस के यूक्रेन पर हमले के बीच ब्रिटेन ने प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब चेलसी के मालिक रोमन अब्रामोविच(Britain bans Russian rich, including abramovich) समेत रूस के सात अन्य धनकुबेरों पर यात्रा प्रतिबंध लगाकर उनकी संपत्ति फ्रीज कर दी है. सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि, 'अब्रामोविच की संपत्ति फ्रीज कर दी गई है और अब वह ब्रिटेन यात्रा नहीं कर सकेंगे. इसके साथ ही वे ब्रिटेन के नागरिकों से व्यक्तिगत या व्यावसायिक लेनदेन भी नहीं कर सकेंगे.'

यह भी पढ़ें-ट्विटर ने रूस के प्रतिबंध से बचने के लिए टोर सेवा शुरू की

पिछले सप्ताह अब्रामोविच ने कहा था कि वह चेल्सी को बेचने की सोच रहे हैं क्योंकि उनपर प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है. प्रतिबंध की सूची में उद्योगपति ओलेग डेरिपस्का और रोसनेफ्ट के मुख्य कार्यकारी इगोर सेचिन का भी नाम शामिल है. बता दें कि चेल्सी, फुटबॉल क्लब प्रीमियर लीग में खेलने वाला मशहूर फुटबॉल क्लब है जिसके दुनियाभर में करोड़ों चाहने वाले हैं. वहीं इस फुटबॉल क्लब में टियागो सिल्वा, मेसन माउंट जैसे फुटबॉल जगत के बड़े नाम भी शामिल हैं. ब्रिटेन द्वारा यह प्रतिबंध यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले के कारण लगाए गए हैं .

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details