दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत में मौजूद ब्रिटिश नागरिकों को सलाह- कोरोना का लक्षण दिखे तो सात दिन अलग रहें

ब्रिटेन ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों को निर्देश जारी किया है कि यदि उनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देते हैं तो वे अपने आप को सात दिन के लिए पृथक करें.

जान थॉम्पसन
जान थॉम्पसन

By

Published : Mar 18, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 8:03 PM IST

नई दिल्ली/ लंदन : ब्रिटेन ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों से कहा है कि यदि उनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें सात दिन तक स्वयं को पृथक रखना चाहिए और हालत बिगड़ने पर भारत सरकार की हेल्पलाइन पर संपर्क करना चाहिए.

भारत में ब्रिटेन की कार्यकारी उच्चायुक्त जेन थॉम्पसन ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर कहा कि स्थिति 'अस्पष्ट' है और यह सुझाव दिया जाता है कि सभी ब्रिटिश नागरिकों को स्थानीय अधिकारियों के निर्देश मानने चाहिए.

थॉम्पसन ने कहा, 'वर्तमान परिस्थितियों में हम समझते हैं कि भारत में रह रहे बहुत से लोग यथाशीघ्र ब्रिटेन लौटना चाहते हैं. यदि आपको पृथक नहीं रखा जाता है और आप घर (ब्रिटेन) लौटना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी एयरलाइन या यात्रा सेवा प्रदाता से संपर्क करना चाहिए. हम भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.'

थॉम्पसन ने कहा कि विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) ने बहुत जरूरी होने पर ही भारत की यात्रा करने का सुझाव दिया है.

इससे पहले भारत सरकार ने घोषणा की थी कि ब्रिटेन, ईयू और तुर्की से आए यात्रियों को भारत में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

थॉम्पसन ने कहा कि विमानन कंपनियां 18 मार्च 2020 को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 12.00 बजे के बाद से इन देशों के यात्रियों को विमान पर चढ़ने नहीं देंगी. उन्होंने ब्रिटिश नागरिकों से कहा कि जिन्हें 18 मार्च के बाद ब्रिटेन और भारत के बीच यात्रा करनी हो तो उन्हें विमानन कंपनियों से तत्काल संपर्क करना चाहिए.

पढ़ें : निजी लैब में भी होंगे COVID19 परीक्षण, FDA ने दी स्वीकृति

उन्होंने कहा, 'यदि आप इस समय भारत में हैं और आप में कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण हैं तो आपको स्वयं सात दिन के लिए पृथक हो जाना चाहिए. हालत बिगड़ने पर आपको भारत सरकार की 24/7 हेल्पलाइन पर संपर्क करना चाहिए.'

Last Updated : Mar 18, 2020, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details