नई दिल्ली/ लंदन : ब्रिटेन ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों से कहा है कि यदि उनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें सात दिन तक स्वयं को पृथक रखना चाहिए और हालत बिगड़ने पर भारत सरकार की हेल्पलाइन पर संपर्क करना चाहिए.
भारत में ब्रिटेन की कार्यकारी उच्चायुक्त जेन थॉम्पसन ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर कहा कि स्थिति 'अस्पष्ट' है और यह सुझाव दिया जाता है कि सभी ब्रिटिश नागरिकों को स्थानीय अधिकारियों के निर्देश मानने चाहिए.
थॉम्पसन ने कहा, 'वर्तमान परिस्थितियों में हम समझते हैं कि भारत में रह रहे बहुत से लोग यथाशीघ्र ब्रिटेन लौटना चाहते हैं. यदि आपको पृथक नहीं रखा जाता है और आप घर (ब्रिटेन) लौटना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी एयरलाइन या यात्रा सेवा प्रदाता से संपर्क करना चाहिए. हम भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.'
थॉम्पसन ने कहा कि विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) ने बहुत जरूरी होने पर ही भारत की यात्रा करने का सुझाव दिया है.