दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो कोरोना वायरस से संक्रमित - राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने राजधानी ब्रासीलिया में पत्रकारों से बात करते हुए जांच के नतीजों की पुष्टि की.

Brazil President corona postive
जेयर बोलसोनारो

By

Published : Jul 8, 2020, 12:26 AM IST

रियो डी जेनेरियो : ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने कहा है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने राजधानी ब्रासीलिया में पत्रकारों से बात करते हुए जांच के नतीजों की पुष्टि की.

बोल्सोनारो ने कहा, 'मैं ठीक हूं. मेरी तबीयत सामान्य है. मैं यहां चहलकदमी भी करना चाहता हूं, लेकिन चिकित्सा सलाह के मद्देनजर ऐसा नहीं कर सकता.'

इससे पहले, मार्च में फ्लोरिडा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद उन्होंने तीन बार कोविड-19 जांच कराई थी, जिसमें उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी.

पढ़ें :ब्राजील की अदालत का राष्ट्रपति बोलसोनारो को मास्क पहनने का आदेश

ब्राजील में अब तक 15 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 65 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण और मौत दोनों, मामलों में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details