लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने आयरिश समकक्ष लियो एरिक वराडकर से इस सप्ताहांत बातचीत करेंगे. नो डील ब्रेक्जिट के लिए उनकी ओर से यह अंतिम कोशिश है. डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने इस आशय की जानकारी दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जॉनसन और वराडकर ने टेलीफोन पर लगभग 40 मिनट तक बात की. प्रवक्ता ने कहा, दोनों पक्षों ने ब्रेक्सिट सौदे तक पहुंचने की अपनी इच्छा को दृढ़ता से दोहराया. दोनों ने इस हफ्ते के अंत में मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की है.
उधर यूरोपीय संसद के अध्यक्ष डेविड सासोली ने कहा, 'मंगलवार को प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद भी कोई परिणाम नहीं आया. मुझे उम्मीद थी कि ऐसे प्रस्ताव होंगे, जो समझौते को आगे ले कर जाएंगे.'