दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दो दिसंबर को इंग्लैंड में लॉकडाउन खत्म करेंगे जॉनसन, आगे की योजना तैयार - end england national lockdown on dec two

बोरिस सरकार इंग्लैंड में स्थानीय आधार पर प्रतिबंध की तीन स्तरों वाली प्रणाली फिर से लागू करने की योजना बना रही है. इस प्रणाली के तहत विभिन्न क्षेत्रों में संक्रमण की गंभीरता के आधार पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे.

boris johnson
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

By

Published : Nov 22, 2020, 6:15 PM IST

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पूरे इंग्लैंड में लागू लॉकडाउन को दो दिसंबर को समाप्त करने और क्षेत्र के आधार पर प्रतिबंध की व्यवस्था फिर से लागू करने की योजना बना रहे हैं.

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या स्थिर होती हुई प्रतीत हो रही है और ऐसे में इस कदम पर विचार किया जा रहा है.

तीन स्तरों वाली प्रणाली लागू करने की योजना
जॉनसन के कार्यालय ने शनिवार देर रात बताया कि सरकार इंग्लैंड में स्थानीय आधार पर प्रतिबंध की तीन स्तरों वाली प्रणाली फिर से लागू करने की योजना बना रही है. इस प्रणाली के तहत विभिन्न क्षेत्रों में संक्रमण की गंभीरता के आधार पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे.

इंग्लैंड में था चार सप्ताह का लॉकडाउन
जॉनसन के कार्यालय के बयान के अनुसार, सरकार ने पांच नवंबर को इंग्लैंड में चार सप्ताह का लॉकडाउन लागू किया था. कैबिनेट प्रतिबंध हटाने संबंधी योजना पर रविवार को विचार करेगी और प्रधानमंत्री सोमवार को संसद को विस्तार से इसकी जानकारी देंगे.

पढ़ें: बाइडन प्रशासन की भारत के साथ अधिक सुविचारित साझेदारी होगी : विशेषज्ञ

टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने की योजना
जॉनसन के कार्यालय ने नियामकों द्वारा वायरस के टीके को मंजूरी देने की स्थिति में अगले सप्ताह राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने की योजना की भी पुष्टि की. सरकार टीका आने तक संक्रमण को काबू करने के लिए जांच की संख्या बढ़ाएगी.

पांच नवंबर से दो दिसंबर तक प्रतिबंध लागू
जॉनसन ने 31 अक्टूबर को इंग्लैंड के लिए घरों में रहने के नये नियमों की घोषणा की थी कि इंग्लैंड में पांच नवंबर से कम से कम दो दिसंबर तक प्रतिबंध लागू रहेंगे.

नए मामलों की संख्या में गिरावट
ब्रिटेन में कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों की संख्या में पिछले सात दिन में गिरावट आई है. इसमें पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह 13.8 प्रतिशत कमी आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details