लंदनः बोरिस जॉनसन ने बुधवार को औपचारिक रूप से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की कमान संभाल ली है.
गौरतलब है कि, जॉनसन ने बुधवार को औपचारिक रूप से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की कमान संभाल ली. इससे एक दिन पहले ही उन्होंने कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व के संघर्ष में शानदार जीत हासिल की थी.
पीएम मोदी ने बुधवार को बोरिस जॉनसन को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है.
मोदी ने ट्वीट किया, मैं आपकी सफलता की कामना करता हूं और सभी क्षेत्रों में भारत और ब्रिटेन की साझेदारी को मजबूत करने के लिए मुझे आपके साथ काम करने का इंतजार है.
बोरिस जॉनसन के ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बधाई दी है.
उन्होंने ट्वीट किया, 'यूनाइटेड किंगडम के नए प्रधानमंत्री बनने पर बोरिस जॉनसन को बधाई. वह महान होंगे.'
दूसरी तरफ ब्रिटेन की पूर्व पीएम टेरीजा मे ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के तौर पर बोरिस जॉनसन के चुने जाने पर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया- हमे मिलकर ब्रेक्जिट पर काम करना है. हम पीछे वाले बेंच से आपका भरपूर सहयोग और समर्थन करेंगे.
बता दें, बकिंघम पैलेन ने बयान में जानकारी दी कि, जॉनसन ने महारानी ऐलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात की, जिन्होंने उनको एक नए प्रशासन का गठन करने को कहा.